अनूप कुमार सिंह, बाराबंकी
होली Holi का पर्व नजदीक आते ही सब्जियों के दामों में उछाल आ गया है। सब्जियों का राजा कहे जाना वाला आलू के साथ अन्य सब्जियों के दाम महंगे infllation हो गए हैं। दलहन के दाम पहले से ही आसमान छू रहे थे। महंगाई के इस दौर में सब्जियों की कीमतों में आई उछाल से आम जनता की थालियों से सब्जियां कम होने लगी हैं।
होली पर्व पर महंगाई का तड़का लगना शुरू हो गया है। अभी तक दाल, चीनी, चावल, आटा समेत अन्य खाद्य पदार्थ के दामों में हुई बेतहाशा वृद्धि से आम जनमानस पहले से ही परेशान चल रहा था। अब होली के पूर्व आसमान छू रहे सब्जियों के दामों ने आम जनता की चिंता बढ़ा दी है।
होली के पर्व पर आलू की सबसे ज्यादा डिमांड बढ़ जाती है। आलू के पापड़, चिप्स आदि बनाए जाते हैं। पर्व पर आलू की डिमांड बढ़ने के बाद एक माह पूर्व 10 रुपये में बिकने वाला सफेद आलू 20 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। वहीं, 15 रुपये किलो बिकने वाला लाल आलू भी 25 से 30 रुपये प्रतिकिलो तक पहुंच गया है। टमाटर, लौकी, कद्दू, शिमला मिर्च, हरी मटर, करेला, बैंगन, भिंडी, कटहल समेत अन्य हरी सब्जियों के दामों में 10 से 40 रुपये प्रतिकिलों की बढ़ोतरी हो गई है। दामों में वृद्धि से आम आदमी परेशान व हताश नजर आ रहा है।
एक माह में सब्जियों के दामों में अंतर
सब्जी दाम रुपये प्रति किलो:
सब्जी———–पूर्व —-वर्तमान
सफेद आलू——–10————-20
लाल—–15————25 से 30
टमाटर————-20————-40 से 60
लौकी—————30————–50
कद्दू—————–20—————50 से 60
करेला—————40————-100 से 120
भिंडी—————-40—————80
बैगन—————25——-40से60
प्याज—————20—————25 से 30