यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
बेल्थरारोड में गुरुवार को भाजपा BJP का केन्द्रीय कार्यालय का उद्घाटन हुआ। पार्टी के गोरखपुर के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय Sahjanand Rai ने इसका उद्घाटन किया। कहा कि भारत के पुराने वैभव को पुनर्स्थापना के लिए नरेंद्र मोदी Narendra Modi को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होंने कहा कि भारतीयों की वर्षों से इच्छा थी कि राम मन्दिर का निर्माण हो और जम्मू कश्मीर से 370 धारा हटाई जाये। मोदी जी ने अपने 10 वर्षों के कार्यकाल में भारतीयों की यह दोनों इच्छाओं को पूरा किया।
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष (गोरखपुर) सहजानन्द राय ने कहा कि 2014 में जब मोदी जी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव लड़ी गई। उस समय कार्यकर्ताओं के पास जनता को बताने के लिए कुछ नहीं था। परन्तु अपने दो बार के कार्यकाल में मोदी जी ने विकास के साथ ही भारत के पुराने वैभव को लौटाने का कार्य किया। कहा कि देश में ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां विकास कार्य नहीं हो रहा हो। रेलवे से लगायत सड़क, एक्सप्रेस वे सब जगह विकास के कार्य दिखाई दे रहा है। इसलिए 2024 के चुनाव में कार्यकर्ता घर घर जाकर देश भर में चल रहे विकास कार्यों को लोगों के बताने का कार्य करें।
सलेमपुर लोकसभा के सांसद व प्रत्याशी रवींद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो सर्वे व अपने कार्यकर्ताओं से बातचीत कर किसी को प्रत्याशी बनाती है। मुझे प्रत्याशी बनाने के पीछे भी आपका ही हाथ है। ऐसे में मुझे जीताने की जिम्मेदारी भी आपकी ही है। कहा कि पिछले 10 वर्षों में जो भी मेरे पास आया, मैने उसके लिए चिट्ठी लिखी, फोन किया तथा उसका कार्य किया। इन वर्षों में मैने न तो किसी का उत्पीड़न किया और न किसी का विरोध किया। जहां तक विकास कार्य की बात है तो वह भी चल रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए संकल्प लेने का आह्वान किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, छट्ठू राम, सुभासपा जिलाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह, चुन्नू सिंह, पूर्व चेयरमैन दिनेश गुप्ता, देवेंद्र गुप्ता, विनय सिंह, शशि चौरसिया, अमित जायसवाल, अमर सिंह, कम्मू लारी, मीरा सिंह, सुशीला भारती आदि उपस्थित रहे। संचालन प्रमोद सिंह ने किया।