यूपी 80 न्यूज़, इटावा/लखनऊ
इटावा रेलवे स्टेशन पर सोमवार को वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की होड़ में स्थानीय भाजपा विधायक सरिता भदौरिया MLA Sarita Bhadauria प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गईं। हालांकि अधिकारियों के शोर मचाने से ट्रेन आगे नहीं बढ़ी और सरिता भदौरिया बाल- बाल बच गईं।
सोमवार से शुरू हुई आगरा से बनारस नई वंदे भारत ट्रेन को इटावा स्टेशन पर हरी झंडी दिखा आगे रवाना करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सदर विधायक सरिता भदौरिया भी पहुंची थी। कार्यक्रम में काफी भीड़ थी। इस दौरान प्लेटफार्म पर खड़ी होकर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाते वक्त पैर फिसलने से सरिता भदौरिया रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। अधिकारियों ने तुरंत शोर मचाया, जिसकी वजह से ट्रेन चली नहीं थी। उन्हें तत्काल ट्रैक से उठा कर बाहर लाया गया।
कार्यक्रम में इटावा से समाजवादी पार्टी के सांसद जितेंद्र दोहरे, पूर्व सांसद रामशंकर कठेरिया, राज्यसभा सांसद गीता शाक्य समेत तमाम सपा व भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे।