केके वर्मा, लखनऊ
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ओबीसी के हित में जितने निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लिए हैं, उतने कभी नहीं लिए गए। पूरा ओबीसी समाज आज भाजपा के साथ है। उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा परिवारवाद व भ्रष्टाचार की राजनीति करके देश के लोकतंत्र तथा गरीबों को कमजोर करने का काम किया है। इससे देश की प्रगति बहुत धीमी गति से हुई, लेकिन मोदी सरकार बनने के बाद 10 वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था एवं विकास तेजी से हुआ है। डिप्टी सीएम केशव मौर्य आज सोमवार को विश्वेश्वरैया भवन में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा आयोजित ‘युवा संवाद सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
डिप्टी सीएम मौर्य ने पिछड़े वर्गों के नौजवानों का आह्वान करते हुए कहा कि 2027 तक ‘विकसित भारत बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन करना बहुत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 80 सीटों को भाजपा को जिताकर कागजी महागठबंधन के सभी घटक दलों समाजवादी पार्टी व कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में यूपी में खाता भी नहीं खोलने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मोदी-योगी की डबल इंजन की सरकार में देश व प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को संवैधानिक अधिकारों के साथ राजनैतिक अधिकार मिले हैं, उससे देश-प्रदेश के पिछड़ा वर्ग के लोग मुख्य धारा से जुड़े हैं। मोदी सरकार ने ओबीसी कमीशन को संवैधानिक दर्जा दिया और कमीशन के चेयरमैन को कैबिनेट का दर्जा देकर ओबीसी समाज के संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित करने का बड़ा काम किया है।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि लोकसभा चुनावों में यूपी की सभी 80 सीटें जीतने के लिए मोर्चा सामाजिक सम्मेलन करेगा। सभी 18 मंडलों में मंडल स्तरीय सामाजिक सम्मेलन तथा 17 नगर निगमों में ओबीसी समाज के महा सम्मेलन करेगा। समाज के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए सभी 75 जिलों में ओबीसी युवा संवाद कार्यक्रम भी करेगा।
मोर्चा के प्रदेश प्रभारी व भाजपा के प्रदेश महामंत्री रामप्रताप चौहान ने बताया कि प्रत्येक दशा में प्रदेश में पिछड़ा वर्ग समाज के युवक-युवतियों को शिक्षा एवं रोजगार से जोड़ते हुए उनको स्वावलम्बी बनाने में हमारी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी। सम्मेलन में मोर्चे के महामंत्री रामचन्द्र प्रधान, ऋषि चौरसिया, मोर्चे के प्रदेश महामंत्री विनोद यादव व संजय भाई पटेल, मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनायक वर्मा, कार्यालय प्रभारी विजय गुप्त मौजूद रहे।