केके वर्मा, लखनऊ
राज्यसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी की तरफ से तीनों उम्मीदवारों ने मंगलवार को नामांकन दाखिल कर दिया। समाजवादी पार्टी ने अभिनेत्री जया बच्चन, दलित समाज से आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजी लाल सुमन और यूपी के पूर्व मुख्य सचिव आलोक रंजन को उम्मीदवार बनाया है। इस मौके पर उनके साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुख्य महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने सोमवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय पर राज्यसभा प्रत्याशियों को लेकर मंथन किया था। कुछ विधायक भी बुलाए गए, जिन्होंने प्रस्तावक बनने के लिए सादे कागज पर हस्ताक्षर किए। जया बच्चन को पांचवीं बार प्रत्याशी बनाया गया है। रामजी लाल सुमन 1977 में पहली बार फिरोजाबाद से लोकसभा चुनाव जीते थे। उसके बाद वर्ष 1989, 1999 और 2004 में भी लोकसभा चुनाव जीते। वे केंद्र की चंद्रशेखर सरकार में मंत्री भी रहे हैं। मौजूदा समय में वह सपा के राष्ट्रीय महासचिव हैं। वह दलित समुदाय से हैं, उनके जरिये सपा यूपी में दलित मतदाताओं को साधना चाहती है।
आलोक रंजन अखिलेश सरकार में यूपी के मुख्य सचिव थे, वे जुलाई 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्त होने के बाद वे अखिलेश के मुख्य रणनीतिकारों में गिने जाते हैं। सियासी जानकारों का मानना है कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव राज्यसभा में कायस्थ समाज के दो प्रत्याशी उतार कर बहुत दूर का सियासी पासा फेंका है। पीडीए की तो वे बराबर वकालत करते ही हैं। लेकिन आज कायस्थों को भी साधने की कोशिश की है। कायस्थ समाज की शिकायत प्रायः रहती है कि उसे राजनीति में पर्याप्त भागीदारी नहीं मिलती है। हर दल उन्हें किनारे रखता चला आ रहा है। आलोक रंजन यूपी के लिए बड़ा और जाना पहचाना नाम है। वे राज्य सरकार के करीब करीब सभी अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। उनकी पैठ उनके समाज में ही नहीं हर वर्ग में हैं, क्योंकि वे सर्वसुलभ और मिलनसार अफसर रहे हैं।
जया बच्चन तो लगातार चार बार राज्यसभा सदस्य रही हैं और अब पांचवीं बार राज्यसभा जाने वाली है। उधर, रामजीलाल सुमन दलित वर्ग से आते हैं और समाजवादी पार्टी के पुराने लीडर हैं।
बता दे कि राज्य सभा चुनाव के लिए भाजपा की तरफ से जारी सात चेहरों में एक भी दलित समाज से नहीं है। भाजपा ने चार ओबीसी, एक ब्राह्मण, एक राजपूत और एक जैन (आरपीएन सिंह, अमर पाल मौर्य, डॉ संगीता बलवंत बिंद, चौ तेजवीर सिंह, नवीन जैन, सुधांशु त्रिवेदी, साधना सिंह) को उम्मीदवार घोषित किया है।