यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि मनरेगा लाभार्थियों के पात्र परिवारों की महिलाएं, जो अभी तक स्वयं सहायता समूहों का सदस्य नहीं बनी हैं, को स्वयं सहायता समूह से जोड़े जाने की कार्यवाही युद्धस्तर पर की जाए, जिससे रोजगार के लिए उन्हें और भी सशक्त करते हुए इनके जीवन स्तर में सुधार लाया जा सके।
ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा देश में दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन को दस करोड़ गरीब और कमजोर परिवारों को स्वयं सहायता समूह से जोड़े जाने का दायित्व सौंपा गया है। मनरेगा योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे परिवारों को जॉब कार्ड उपलब्ध कराते हुए प्रत्येक परिवार को कार्य की मांग किए जाने पर प्रत्येक वर्ष 100 दिन का निश्चित रोजगार प्रदान किया जाता है तथा इस कार्य हेतु मनरेगा लाभार्थियों के पात्र परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों का सदस्य बनाए जाने के निर्देश ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में इस संबंध में सम्बंधित अधिकारियों को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।