यूपी80 न्यूज, गोरखपुर
यदि आप भारत के सात ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन लि. (आईआरसीटीसी) आपके लिए विशेष टूर पैकेज लेकर आई है। आईआरसीटीसी द्वारा गोरखपुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन द्वारा 07 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा का संचालन किया जा रहा है। इस यात्रा में ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराये जायेंगे। यह यात्रा 17 नवंबर को शुरू होगी और 26 नवंबर को समाप्त होगी। अर्थात 9 रात्रि और 10 दिनों की यह तीर्थ यात्रा होगी।
यात्रा का विवरण:
ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन:
गोरखापुर, मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ, प्रयागराज संगम, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई एवं ललितपुर
सुविधायें:
इस पैकेज में 02 एसी, 03 एसी एवं स्लीपर क्लास
इतनी धनराशि करनी होगी खर्च:
इस यात्रा के लिए आपको 18950 रुपए खर्च करने होंगे।