यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्र लाभार्थियों तथा अपात्र लोगों की सूची पंचायत भवनों पर स्पष्ट रूप से लिखी जाए, जिससे किसी प्रकार की भ्रम की स्थिति ना रहे।” प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य DY CM Keshav Prasad Maurya ने मंगलवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित लखनऊ मंडल के ब्लॉक प्रमुखों व खंड विकास अधिकारियों की कार्यशाला को संबोधित करने के दौरान यह निर्देश दिया।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ब्लाक प्रमुख व खण्ड विकास अधिकारी आपसी तालमेल व समन्वय बनाकर विकास योजनाओं को धरातल पर उतारें। विकास कार्य धरातल पर नजर आने चाहिए। ब्लाक प्रमुख, गरीब कल्याण और गांव गरीब के लिए संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में सहभागी बने। ब्लाक प्रमुख, खण्ड विकास अधिकारी, प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रत्येक महीने के पहले सप्ताह में ब्लाक में बैठक अनिवार्य रूप से करें और विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाने में अपनी सकारात्मक भूमिका का निर्वहन करें, समस्याओं का समाधान भी करें, जो मसले ब्लाक की मीटिंग में न हल होने वाले हों, उन्हें जिला स्तर पर होने वाली बैठक में रखें। महीने के अन्तिम सप्ताह में जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी , ब्लाक प्रमुखों के साथ मीटिंग करेंगे।

उप मुख्यमंत्री ने लखनऊ मंडल के सभी जिलों के ब्लॉक प्रमुखों से सीधे संवाद करते हुए ग्राम विकास की योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने के लिए सुझाव लिए और उनकी समस्याएं भी सुनी। उन्होंने कहा कि उनके सुझावों का संज्ञान लेकर नियमानुसार यथोचित करवाई की जाएगी। श्री मौर्य ने कहा कि अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच संवादहीनता समाप्त होगी तो विकास की रफ्तार और तेज होगी। अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधि मिलकर गांव में विकास के नये कीर्तिमान और नये प्रतिमान स्थापित करें। उन्होंने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि गरीब कल्याण की योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति को हर हाल में मिले।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि चौपाल से पूर्व ब्लाक प्रमुखों के नेतृत्व में गांवों में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। ब्लॉक प्रमुख ग्राम चौपाल में जरूर प्रतिभाग करें और ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान में अपना सकारात्मक सहयोग प्रदान करें। आवास योजनाओं के लाभार्थियों को सुविधाएं हर हाल में मिलनी ही चाहिए। अनुमन्य सुविधाओं के सत्यापन के लिए प्रत्येक ब्लाक के 10 गांव में जाकर सत्यापन किया जाए और जिन्हें अनुमन्य सुविधा न मिली हो, उन्हें सभी अनुमन्य सुविधाएं दिलाई जाए।
खुदाई के बाद सड़कों का ठीक से हो निर्माण:
उपमुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत कराए गए कार्यो के 10 प्रतिशत गांवों का भी निरीक्षण किया जाए ,जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन भूमि के 1 मीटर नीचे से जाना चाहिए उन्होंने कहा कि पाइपलाइन डालने के समय जिन सड़कों की खुदाई की जाती हैं, टेस्टिंग के बाद उनका पूर्व के स्वरूप की तरह निर्माण कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उपमुख्यमंत्री ने कहा की क्षेत्र पंचायत से शासनादेश के अनुरूप मनरेगा से कार्य कराए जाएं।
तीन साल तक एक ही जगह कार्य करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी का बदलेगा ब्लॉक:
मुख्य विकास अधिकारी इसकी समीक्षा करें। जो ग्राम विकास अधिकारी या ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एक ब्लॉक में 3 साल से हैं, उनका ब्लॉक बदला जाए। राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि गरीब कल्याण व जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन बहुत बेहतर ढंग से किया जा रहा है, हम सबको मिलकर इसी तरह कार्य करते हुये उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाना है।
पढ़ते रहिए www.up80.online प्रत्येक गरीब के पक्के मकान का सपना हर हाल में होगा साकार: केशव प्रसाद मौर्य