यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
केंद्रीय मंत्री एवं महाराजगंज से भाजपा सांसद पंकज चौधरी का मुकाबला कांग्रेस के युवा विधायक वीरेंद्र चौधरी करेंगे। कांग्रेस ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के प्रत्याशियों की सूची जारी की। पार्टी ने महाराजगंज से वीरेंद्र चौधरी, सीतापुर से नकुल दुबे, ग़ाज़ियाबाद से डॉली शर्मा और बुलंदशहर से शिवराम बाल्मीकि को उतारा है।
बता दे कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दौरान कांग्रेस के मात्र दो विधायक निर्वाचित हुए थे। इनमें से एक महाराजगंज जनपद से वीरेंद्र चौधरी और प्रतापगढ़ की रामपुर खास से दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी की बेटी आराधना मिश्रा ‘ मोना चुनी गई थी। इनके अलावा कुछ दिन पूर्व बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नकुल दुबे को सीतापुर से उम्मीदवार घोषित किया गया है।