यूपी80 न्यूज, लखनऊ
नए साल पर योगी सरकार Yogi Govt ने शिक्षामित्रों को बड़ा तोहफा देने का फैसला किया है। शासन ने शिक्षामित्रों को मूल विद्यालय (पहले तैनाती स्थल) वापसी का शासनादेश जारी कर दिया है। इसके साथ ही महिला शिक्षामित्रों को दोहरा लाभ मिलेगा। वह अपनी ससुराल के जिले में भी तैनाती पा सकेंगी।
स्थानांतरण के लिए शासनादेश में भारांक तय कर दिए गए हैं। सभी जिलों में डीएम की अध्यक्षता में कमेटी बनाई जाएगी।
शासन ने शुक्रवार को शिक्षामित्रों के स्थानांतरण /समायोजन का आदेश जारी कर दिया। बता दें कि प्रदेश में फिलहाल 1.42 लाख शिक्षामित्र कार्यरत है। ये शिक्षामित्र लंबे समय से मूल विद्यालय में वापसी व मानदेय वृद्धि की मांग कर रहे हैं।
पुरुष शिक्षामित्र व अविवाहित शिक्षामित्रों को अपने वर्तमान विद्यालय में रहने, मूल विद्यालय में जाने, मूल विद्यालय में पद खाली न होने पर उस ग्राम सभा, ग्राम पंचायत, वार्ड में चल रहे विद्यालय में खाली शिक्षामित्र पद पर विकल्प लेकर तैनाती दी जाएगी।
महिला शिक्षामित्रों के लिए यह सुविधा:
महिला शिक्षामित्र वर्तमान में कायर्यरत विद्यालय में तैनात रहने, मूल विद्यालय में जाने, उसी या दूसरे जिले में पति के घर की ग्राम सभा, पंचायत, वार्ड में परिषदीय विद्यालय में खाली पद पर तैनाती का विकल्प दिया जाएगा।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं तो तुरंत करें रजिस्ट्रेशन
आजमगढ़ में कार्यरत शिक्षामित्र नागेंद्र सिंह पटेल का कहना है कि काफी कम मानदेय होने के कारण शिक्षामित्रों को दूर के विद्यालयों में नौकरी करने में काफी दिक्कत हो रही थी। अत: शासन का यह निर्णय शिक्षामित्रों के लिए काफी हितकारी होगा। उन्होंने मांग की कि सरकार जल्द ही मानदेय वृद्धि का भी आदेश जारी करे।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: गरीब सब्जी विक्रेताओं पर बुलडोजर चलाने वाले अधिकारी पर चल गया मंत्री जी का हंटर