यूपी80 न्यूज, लखनऊ
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा को छोड़कर 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की घोषणा कर दी है। इन सभी 9 सीटों पर अगले महीने 13 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी।
निर्वाचन आयोग ने विधानसभा 16- मीरापुर, मुजफ्फरनगर, 29-कुन्दरकी मुरादाबाद, 56- गाजियाबाद, 71-खैर अजा अलीगढ़, 110- करहल, मैनपुरी 213- सीसामऊ, कानपुर नगर, 256- फूलपुर, प्रयागराज, 277-कटेहरी, अम्बेडकर नगर एवं 397-मझवां मिर्जापुर विधान सभा क्षेत्रों में उपचुनाव की घोषणा कर दी है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर ने बताया कि नियत कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचन की अधिसूचना 18 अक्टूबर को जारी की जायेगी। नाम निर्देशन हेतु अंतिम तिथि 25 अक्टूबर को, नाम निर्देशनों की जांच 28 अक्टूबर को, नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर को, मतदान 13 नवम्बर को तथा मतगणना 23 नवम्बर को की जायेगी। 25 नवम्बर के पूर्व निर्वाचन सम्पन्न करा लिया जायेगा। उप निर्वाचन के संदर्भ में आदर्श आचार संहिता के सुसंगत उपबन्ध मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकरनगर एवं मिर्जापुर में आयोग के द्वारा दिये गये प्राविधानों के अनुसार लागू हो गये हैं।
महाराष्ट्र और झारखंड में भी हुई चुनाव की घोषणा:
निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के साथ ही महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की भी घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र में एक ही फेज में पूरे राज्य में वोट डाले जाएंगे, जबकि झारखंड में दो चरणों में मतदान होंगे।
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होंगे एवं 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। इसके अलावा झारखंड में 13 नवंबर और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे एवं 23 नवंबर को वोटों की गिनती होगी। इनके अलावा दो लोकसभा और उत्तर प्रदेश सहित देश के विभिन्न राज्यों में 48 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव भी इसी के साथ संपन्न कराए जाएंगे।