यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
भारतीय जनता पार्टी ने देवरिया और फिरोजाबाद की लोकसभा सीटों के के उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इसके साथ ही विधानसभा की चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए भी अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिये हैं।
फिरोजाबाद में सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल यादव के पुत्र अक्षय यादव के सामने विश्वदीप सिंह को उतारा है। पार्टी ने देवरिया के मौजूदा सांसद रमापति राम त्रिपाठी Ramapati Ram Tripathi का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पर शशांक मणि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है।
विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशियों की घोषणा:
भाजपा ने चार विधानसभा के उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है। ओपी श्रीवास्तव को लखनऊ पूर्व से प्रत्याशी बनाया है। दिवंगत विधायक आशुतोष टंडन के परिवार से किसी को मौका नहीं मिला है। हालांकि यह सीट भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे लालजी टंडन के पुत्र एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के निधन के आकस्मिक निधन से रिक्त हुई है।
शाहजहाँपुर के ददरौल से अरविंद सिंह, बलरामपुर की गैंसड़ी से शैलेंद्र सिंह शैलू और सोनभद्र की दुद्दी सुरक्षित सीट से श्रवण गोंड को उम्मीदवार बनाया है।