यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
नगर पंचायत बेल्थरा रोड से 2023 के अध्यक्ष/चेयरमैन पद का चुनाव लड़ चुकी निर्दल प्रत्याशी भावना नारायण मौर्य के पति बीबीडी स्मार्ट बाजार के डायरेक्टर प्रवीण नारायण गुप्त आज पूरे जोश और दमखम के साथ लगभग 400 व्यापारियों के साथ जिलाध्यक्ष संजय यादव के नेतृत्व में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
प्रवीण नारायण ने बताया कि पूर्व में वह पार्टी के पदाधिकारियों द्वारा खुद को उपेक्षित किए जाने और बाहर से आयातित लोगों की बातों को सुनकर फैसले लेने के कारण उन्होंने पार्टी की सारी जिम्मेदारियों और पद से त्यागपत्र दे दिया था। परंतु जिलाध्यक्ष संजय यादव जी द्वारा पार्टी के असली कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की बात सुनकर और उनके जोशीले और स्वाभिमानी व्यक्तित्व को देखकर मैंने पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया है। मेरी पार्टी की विचारधारा के विपरीत सोच कभी भी ना रही है और ना रहेगी। मेरे पार्टी में आने से हो सकता है कि मेरे विरोधियों की नींद उड़ जाए, क्योंकि उन्हें पता है कि मैं उनके कुकर्मों और उनके द्वारा किए जाने वाले अन्याय के खिलाफ अब और मजबूती से आवाज उठाऊंगा।
संजय यादव ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवीन नारायण के पार्टी में शामिल होने से बेल्थरा विधान सभा में पार्टी को काफी मजबूती मिलेगी। खास तौर पर नगर एवं ग्रामीण इलाकों के युवाओं में इनकी पकड़ काफी मजबूत है, जिससे पार्टी को एक नई ऊर्जा के साथ बल मिलेगा। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से कहा कि अगर कभी भी उन्हें कोई प्रताड़ित करे या उनके साथ गलत करे तो बेझिझक वो मुझसे अपनी बात बताए। मैं किसी भी व्यापारी भाई के साथ अन्याय या शोषण बर्दाश्त नहीं करूंगा।
इस अवसर पर सहयोगीगण में…विनय सिंह, प्रवीन कुमार प्रधान, कृष्ण कुमार गोलू, आलोक कुमार, बॉबी, निसार अहमद, देवेंद्र गुप्ता भगवान जी, आदित्य नारायण, श्री प्रकाश जायसवाल, आशीष जायसवाल, चंदन, अब्दुल लतीफ, मोहम्मद आसिफ, राहुल जायसवाल, आलोक गुप्ता, राजू जायसवाल, गोरख शांतनु, तारकेश्वर, सत्यम मद्धेशिया, अजय सिंह, अभिनव चंदन, राहुल मौर्य, अकरम.. इत्यादि उपस्थित थे।