यूपी 80 न्यूज़, बेल्थरा रोड
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार के निर्देश पर सहकारी संघ सीयर में नये सभापति एवं उप सभापति का चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ। जिसमें सुरेश पाण्डेय ने अपने निकटतम उमीद्वार सुधीर कुमार मिश्र को 4 मतो से पराजित कर पहली बार सभापति की कुर्सी पर अधिपत्य जमा लिया। वहीं, संजय यादव पुत्र दर्शन पूर्व ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत उभांव उप सभापति के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये।
सहकारी संघ सीयर के परिसर में चुनाव अधिकारी दयानन्द कुशवाहा की देख रेख में चुनाव सम्पन्न हुआ। मतगणना के उपरांत परिणाम गुरुवार को घोषित कर दिया गया।
सुरेश पाण्डेय को कुल 8 एवं सुधीर कुमार मिश्र को मात्र 4 मत पाकर संतोष करना पड़ा। क्षेत्र के कुल 12 डायरेक्टरों ने इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। परिणाम जारी होते ही एक दूसरे को माला पहनाकर बधाई देने का क्रम शुरू हो गया। मिष्ठान भी वितरित किए गए।
नच निर्वाचित सभापति सुरेश पाण्डेय द्वारा अपनी नयी समिति में अपने अलावा उप सभापति संजय यादव के अलावा अन्य समितियों में जाने वाले सदस्यों में जिला सहकारी बैंक बलिया के लिए रुद्रप्रताप यादव पुत्र रमाकांत, विमला देवी पत्नी रूद्र प्रताप, बन्दना पाण्डेय पत्नी सुरेश पांडेय, इफको हेतु उमेश पुत्र पारस, जिला सहकारी संघ बलिया हेतु राधा मोहन पुत्र देवी शरण, अरविन्द पुत्र शिव दुलारे, अफजल पुत्र साहब, कालिन्दी पत्नी अरविंद, केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार बलिया हेतु रुद्रप्रताप यादव पुत्र रमाकांत, मनीष पुत्र अवधेश, सुरेश पाण्डेय पुत्र मारकंडेय पांडेय, राधा मोहन पुत्र देवी शरण एवं इरफान अहमद पुत्र अब्दुल हमीद को शामिल किया गया है। चुनाव अधिकारी दया नन्द कुशवाहा ने नव निर्वाचित सभापति सुरेश पांडेय एवं उप सभापति संजय यादव को जीत का प्रमाण पत्र भी निर्गत किया।
उधर, सहकारी संघ सीयर के सभापति की जीत पर ब्लाक प्रमुख सीयर आलोक कुमार सिंह के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया।