Ban on e-rickshaws on major routes to avoid jams and accidents.
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
जाम व दुर्घटना से बचने के लिए उत्तर प्रदेश के प्रमुख मार्गों से ई-रिक्शा e-rickshaws को हटाया जाएगा। प्रदेश सरकार ने इस बाबत सभी जनपदों के डीएम को निर्देश दिया है। अब ई-रिक्शा लिंक मार्गों से सवारियों को लेकर मुख्य मार्ग तक आएंगे, लेकिन उस पर चलेंगे नहीं। इस बाबत जिला सड़क सुरक्षा समितियों को सर्वे कराकर फीडर रूट तय करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार का मानना है कि ई-रिक्शा की वजह से जाम व दुर्घटना की समस्या ज्यादा रहती है। अत: इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रमुख मार्गों पर ई-रिक्शा नहीं चलेंगे।
परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव व आयुक्त एल वेंकटेश्वर लू की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि परिवहन, पुलिस, नगर निगम व जिला प्रशासन मिलकर सर्वे करें और फीडर रूट का निर्धारण करें। इसके अलावा जिला सड़क सुरक्षा समितियों की हर महीने वाली बैठक में इसकी भी समीक्षा की जाए। परिवहन आयुक्त ने फीडर रूट का निर्धारण करने के लिए तीन महीने का समय दिया है। मुख्य मार्गों को जोड़ने वाली सड़क को ही फीडर रूट नाम दिया गया है।
