यूपी80 न्यूज, मऊ
मऊ जनपद के मोहम्मदाबाद गोहना के सुतरही गांव में सोमवार की दोपहर गैस सिलेंडर में रिसाव होने की वजह से आग लगने से पांच लोग झुलस गए। हादसे की जानकारी होते ही परिजनों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को आजमगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार गैस सिलेंडर में रिसाव होने के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग बुझाने की कोशिश में पांच लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए। हादसे की जानकारी होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी हासिल की।
ये लोग झुलस गए:
आग की वजह से राजेंद्र पुत्र सिजोर निवासी सुतरही, राम ब्रिज पुत्र सुरसत निवासी सरसेना, दिनेश पुत्र विश्वनाथ निवासी सुतरही, कमलेश पुत्र कैलाश निवासी सुतरही व हिमांशु पुत्र चौथी निवासी ओतीगौरी जिला आजमगढ़ बुरी तरह से झुलस गए।