यूपी 80 न्यूज़, बलिया
बलिया जनपद के लाल हिमांशु राय पुत्र अजीत कुमार राय ने IBPS SO (विशिष्ट अधिकारी) की परीक्षा पास कर पंजाब नेशनल बैंक में चयनित हुआ है। बेल्थरा रोड क्षेत्र के वार्ड नम्बर 3 के निवासी हिमांशु बचपन से ही मेधावी छात्र थे।

ज्ञान कुंज अकादमी से 2014 में इंटर की परीक्षा कॉमर्स से प्रथम श्रेड़ी में 90 प्रतिशत अंकों से पास की थी। फिर BHU से बी. काम प्रथम श्रेड़ी में पास किया। तत्पश्चात M.A.T की परीक्षा पास कर MBA किया। फिर UGC NET की परीक्षा पास की और HDFC BANK मे नौकरी तुरन्त शुरू की। लेकिन बाद में कोरोना के कारण नौकरी छूट गयी और कुछ समय तक उन्होंने कॉलेज में पढाया। इस दौरान हिमांशु ने पिता की दुकान पर सहयोग करने के साथ अपनी नौकरी करते हुए अपनी पढाई जारी रखी। काफी संघर्ष के बाद अंततः हिमांशु को 1 अप्रैल को सफलता मिल गयी। सफलता का श्रेय हिमांशु ने अपने पिता के संघर्ष और मार्गदर्शन एवं अपनी माता के त्याग और संघर्ष को दिया।
हिमांशु का कहना है, ” मा (संगीता राय)और पिता जी (अजीत कुमार राय) ने मुश्किलों से लड़ना सिखाया और हमेशा आगे बढ़ने का सोच दिया।” इसके अलावा सफलता का मूल श्रेय हिमांशु ने अपनी मौसी जिन्हे वह छोटी माता (समीक्षा सिंह) भी कहते हैं उन्हे दिया। हिमांशु ने कहा कि इस परीक्षा के लिए उनकी एक मित्र संध्या ने भी साथ दिया, जिन्होंने न सिर्फ पढ़ने में मदद की, बल्कि परीक्षा के बारे में और इंटरव्यू की तैयारी भी कराई। उनके मार्गदर्शन और मेहनत एवम सहयोग के बिना यह सफलता मिलना असंभव था।
