यूपी80 न्यूज, लखनऊ
वक्फ संशोधन विधेयक, 2025 को संसद के दोनो सदन में मंजूरी तो मिल गई, लेकिन विधेयक को लेकर सियासत जारी है। उत्तर प्रदेश और बिहार में सत्ता पक्ष की पार्टियों के कई नेताओं के इस्तीफा का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी इस विधेयक की जहां अच्छाइयां बता रहे हैं तो विपक्ष इसके खिलाफ है।
सुहेलदेव पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संगठन मंत्री ने विधेयक को लेकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सुभासपा नेता ज़फर नक़वी ने कहा कि राजभर के बयानों से आहत होकर पार्टी से इस्तीफा दे रहा हूं। राजभर मुस्लिम विरोधी नीतियों का समर्थन कर रहे हैं।

उधर, भाजपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल द्वारा संसद में वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने पर पार्टी के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने शुक्रवार को अपने पद और पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे को वक्फ विधेयक पर राष्ट्रीय लोकदल में बगावत के रूप में देखा जा रहा है। रालोद के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने कहा कि संसद में वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करने के पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी के फैसले से नाराज होकर हमने अपने पद से इस्तीफा देने के साथ ही पार्टी भी छोड़ दी है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में और भी कई नेता पार्टी छोड़ेंगे। आपको बता दें कि रालोद प्रमुख जयंत चौधरी केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री हैं।
इसके अलावा बिहार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी के कुछ मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा दिया है।
