यूपी80 न्यूज, बलिया
“भाजपा सरकार की साफ सोच है कि सरकार की कोई भी कमी जनता तक न पहुंचे। इसी सोच के तहत बलिया के जिला अस्पताल के अधीक्षक ने अस्पताल की कमियों को उजागर होने से रोकने के लिए पत्रकारों के ऊपर गलतियों की कवरेज करने से रोकने के लिये आदेश जारी कर दिया है। जबकि अधीक्षक को ऐसा कोई भी आदेश जारी करने का कोई अधिकार ही नहीं है।“ अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने यह आरोप लगाते हुए चेतावनी दी है कि यदि कल तक यह नोटिस नहीं हटाई जाती है तो अधिकार सेना कानूनी लड़ाई लड़ेगी।
अमिताभ ठाकुर ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। श्री ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने एक नई कार्य संस्कृति डेवलप की है जिसके तहत बोलने वालों की बोलती बंद करने की संस्कृति लागू की है। यही कारण है कि चाहे जिला अस्पताल में सीएमएस द्वारा पत्रकारों के लिये जारी फरमान हो या यूपी बोर्ड की परीक्षा की कमियां सामने न आ सकें इसके लिये पत्रकारों पर लगायी गयी रोक हो।
सूदखोरों पर हुई कार्यवाही दिखावा:
अमिताभ ठाकुर ने सूदखोरों के आतंक से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले गन व्यापारी प्रकरण में अबतक हुई पुलिसिया कार्यवाही पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता के दबाव में स्थानीय पुलिस ने जो कार्यवाही की है वो ठीक नहीं है। श्री ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी जानकारी के अनुसार आरोपियों को जेल में भी वीवीआईपी सुविधा मिल रही है।