यूपी80 न्यूज, पटना
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान को गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पटना एयरपोर्ट पर विदाई दी। फागू चौहान अब मेघालय का राज्यपाल के तौर पर कार्यभार संभालेंगे।
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद के रहने वाले फागू चौहान मऊ की घोसी सीट से कई बार विधायक रह चुके हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष का भी कार्यभार संभाल चुके हैं।
बता दें कि जुलाई 2019 में फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाया गया। तीन साल तक बिहार के राज्यपाल रहे। बिहार के नए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को बनाया गया है।

