यूपी 80 न्यूज़, लखनऊ
पूर्वांचल में राजनीतिक हत्याएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जौनपुर में भाजपा जिला मंत्री प्रमोद यादव की दिनदहाड़े हत्या की अभी आग ठंढी भी नहीं हो पायी थी कि रविवार को संत कबीर नगर जिले की कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े सुभासपा की प्रदेश महिला सचिव की चाकू मार कर हत्या कर दी गयी। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जाता है कि जमीनी विवाद मामले में नंदनी राजभर ससुराल वाले पक्ष से मुकदमे की अगुवाई कर रही थी। कुछ दिन पहले नंदनी राजभर के ससुर की भी हत्या कर दी गई थी।
डीघा गांव में सुभासपा नेता नंदनी राजभर अपने परिवार के साथ रहती थीं। रविवार को हत्या के बाद भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है।
बता दें कि दो दिनों पहले सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने खुद को गब्बर सिंह बता कर कहा था कि पीला गमछा गले में लपेट कर किसी भी थाने में जाना, दरोगा जी को हमारे बारे में मालूम चल जायेगा। तुम्हारी पूरी सुनवाई होगी। यदि दिक्कत हो तो कहना कि मंत्री जी से बात कर लो। किसी की हिम्मत नहीं होगी हमसे पूछे कि मंत्री जी आपने भेजा है। लेकिन अब देखना है कि ओम प्रकाश राजभर का क्या स्टैंड होगा।