डॉ.मेवालाल चौधरी Dr Mewalal Chaudhary पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप, तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने मांगा था इस्तीफा
यूपी80न्यूज, पटना
बिहार के नवनियुक्त शिक्षा मंत्री डॉ.मेवालाल चौधरी Dr Mewalal Chaudhary ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉ.मेवालाल चौधरी Dr Mewalal Chaudhary ने आज ही अपना कार्यभार संभाला था। मेवालाल चौधरी Mewalal Chaudhary पर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार CM Nitish Kumar ने जदयू कोटे से डॉ.मेवालाल चौधरी Dr. Mewalal Chaudhary को मंत्री बनाया था। डॉ.मेवालाल चौधरी Dr Mewalal Chaudhary पिछड़ी जाति (कोइरी) से आते हैं।
बता दें कि डॉ.मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि भ्रष्टाचार पर नीतीश कुमार की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत मेवालाल चौधरी ने इस्तीफा दिया है।
हालांकि इस मामले में मेवालाल ने कहा है कि वह आरोप लगाने वाले पर 50 करोड़ की मानहानि करेंगे। उन्होंने तेजस्वी यादव को बहस की चुनौती देते हुए कहा कि कोई भी केस तब साबित होता है जब आपके खिलाफ कोई चार्जशीट हुई हो या अदालत ने कुछ फैसला किया हो। हमारे खिलाफ अभी तक कोई चार्जशीट नहीं हुई है और हमारे ऊपर कोई आरोप भी दर्ज नहीं है।
पढ़ते रहिए www.up80.online जनता दरबार के जरिए लोगों का दिल जीतेंगे नीतीश कुमार
मेवालाल चौधरी भागलपुर के सबौर स्थित बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वर्ष 2010-15 तक वाइस चांसलर रहे। मेवालाल ने 1980 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पीएचडी की है। वर्ष 2015 में सेवानिवृति के बाद मेवालाल राजनीति में आए। वह तारापुर से दूसरी बार विधायक चुने गए हैं। मेवालाल चौधरी से पहले तारापुर से उनकी पत्नी नीता चौधरी विधायक थीं, नीता चौधरी की मौत 2019 में घर में गैस रिसाव से हो गई।
राष्ट्रीय जनता दल का तंज:
मेवालाल चौधरी मामले में राष्ट्रीय जनता दल ने कल तंज कसा था-
“जिस भ्रष्टाचारी एमएलए को सुशील मोदी खोज रहे थे, उसे नीतीश कुमार ने मंत्री बना दिया”
जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी पर साधा निशाना:
जदयू प्रवक्ता डॉ.अजय आलोक ने कहा है,
“हमारे शिक्षा मंत्री ने तो इस्तीफा दे दिया, शुचिता के उच्च मानदंड का पालन हमने किया, लेकिन क्या अब तेजस्वी यादव भी अनुसरण करेंगे? इस्तीफा देंगे ? राबड़ी जी पे भी आरोप हैं, इस्तीफा दे दे।”
पढ़ते रहिए www.up80.online बिहार: राजद-लोजपा के बाद अब भाजपा-जदयू में बदलाव की कवायद शुरू