यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को एक बार फिर पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी है। बसपा सुप्रीमो ने आकाश को चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। उन्हें आगे के कई कार्यक्रमों की जिम्मेदारी भी दी गई। साथ ही सावधानी बरतते हुए पार्टी को मजबूत बनाने की सलाह दी।

आज बी.एस.पी की आल-इंडिया बैठक में शामिल होने का मौका मिला। सभी पदाधिकारियों को पूरे देश में पार्टी को मजबूत करने के लिए आदरणीय बहन कु. मायावती जी का मार्गदर्शन और जरूरी दिशा-निर्देश मिला।
आदरणीय बहन जी ने मुझे पार्टी के मुख्य नेशनल कोआर्डिनेटर पद की जिम्मेदारी दी है।
मैं आदरणीय…— Akash Anand (@AnandAkash_BSP) May 18, 2025
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के चीफ नेशनल कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी दी है। उन्हें पार्टी के आगे के कार्यक्रमों की भी जिम्मेदारी दी गई। साथ ही बसपा सुप्रीमो ने यह भी कहा कि इस बार पार्टी व मूवमेंट के हित में हर प्रकार की सावधानी बरतते हुए पार्टी को मजबूत बनाने में वह अपना सराहनीय योगदान देंगे।
आपको बता दें कि बसपा में फिलहाल तीन नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाए गए हैं। इनमें राज्यसभा सांसद रामजी गौतम, रणधीर बेनीवाल और राजाराम का नाम शामिल है। ये तीनों आकाश आनंद को रिपोर्ट करेंगे।
इससे पहले बसपा सुप्रीमो ने आकाश आनंद और उनके ससुर अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाल दिया था। एक महीने पहले आकाश आनंद की फिर से पार्टी में वापसी हुई।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम के प्रसिद्ध नारे
