यूपी80 न्यूज, लखनऊ
आपके गांव में विकास के लिए सरकार कितना पैसा खर्च कर रही है? अथवा गांव के विकास के लिए सरकार ने कितना पैसा दिया और उसका कितना हिस्सा खर्च हुआ? ये सभी जानकारी अब आप घर बैठे अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं।
सरकार ने एक विशेष ऐप “मेरी पंचायत” लॉन्च किया है
आपकी ग्राम पंचायत में केंद्र और राज्य सरकार ने विकास के लिए कितना पैसा दिया है और उसमें से कितना खर्च हुआ है, तो ये सारी जानकारी आप अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने एक विशेष ऐप “मेरी पंचायत” लॉन्च किया है, जिसके जरिए आप अपने गांव के विकास कार्यों, प्राप्त सरकारी फंड्स और उनके खर्च का विवरण देख सकते हैं। यह ऐप गांव की सूरत बदलने में मील का पत्थर साबित होगा। यह ऐप ग्रामीणों के लिए बेहद उपयोगी है क्योंकि इससे नीचले स्तर पर विकास कार्य में पारदर्शिता आएगी और लोग यह जान सकेंगे कि उनकी ग्राम पंचायत में सरकारी फंड्स किस प्रकार का उपयोग हो रहा है।
ऐसे करें डाउनलोड:
आप सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन में Google Play Store Android या Apple App Store iOS खोलें।
फिर “मेरी पंचायत” ऐप को सर्च करें। इस ऐप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। ऐप इंस्टॉल करने के बाद, आपको अपनी ग्राम पंचायत का चयन करना होगा। आपको उस पंचायत के अंतर्गत आने वाले विकास कार्यों, सरकार द्वारा भेजे गए फंड्स और खर्च की जानकारी मिल जाएगी। इस ऐप से आप जान सकते हैं कि आपके गांव के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने कितनी राशि भेजी है। पंचायत में किस काम पर कितना पैसा खर्च हुआ है, जैसे सड़क निर्माण, जल आपूर्ति, स्कूल और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आदि।
ऐप यह भी बताएगा कि सरकार द्वारा भेजी गई राशि का कितना हिस्सा अभी तक खर्च हो चुका है और किस काम के लिए कितना और पैसा खर्च किया जाएगा। आपके गांव में कौन से विकास कार्य चल रहे हैं और उनकी स्थिति क्या है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं तो तुरंत करें रजिस्ट्रेशन