सांसद विनोद सोनकर की अनोखी पहल, पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए पांच वैन
यूपी80 न्यूज, कौशांबी/नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सत्ता में 20 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में ‘मोदी वैन’ को हरी झंडी दिखाई। भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत यह वैन कौशांम्बी विकास परिषद के द्वारा संचालित की जा रही है। भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री व कौशांबी से लोकसभा सांसद विनोद सोनकर ने अपने संसदीय क्षेत्र के लिए इस वैन की शुरुआत की हैं।
कौशांबी संसदीय क्षेत्र के पांच विधानसभाओं में पांच वैन घूमेंगी। जिसमें कौशाम्बी जिले के सिराथू, चायल एवं मंझनपुर एवं प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा एवं बाबागंज विधानसभाओं में एक-एक वैन रहेगी। सांसद विनोद सोनकर ने इस वैन की खासियत के बारे में बात करते हुए कहा कि इनमें 32 इंच का टेलीवीजन लगा है और ये पूरी तरह हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस से लैस हैं। जगह-जगह ये वैन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण करेंगी। साथ ही उनकी रैलियां व भाषणों को भी जनता को दिखाएंगी।
भाजपा नेता ने बताया कि यह वैन ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक और टीकाकरण के लिए प्रेरित करेगी। इसके अलावा वैन जहां भी जाएगी गांवों को स्वच्छ रखने, जल संचय करने के लिए भी लोगों को प्रेरित करेंगी। इतना ही नहीं वैन के जरिए केंद्र की विभिन्न योजनाओं के लिए लोगों का पंजीकरण भी किया जाएगा।