कांग्रेस के नजरअंदाज की वजह से 40 साल बाद सरदार पटेल को भारत रत्न मिला
Today, Congress has hurt the soul of Sardar Patel: Anupriya Patel
नई दिल्ली, 6 अगस्त
“कांग्रेस ने आज संसद में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की आत्मा को दु:ख पहुंचाया है। आज कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने जूनागढ़ और हैदराबाद रियासत के भारत में विलय के लिए सरदार पटेल जी के अतुलनीय योगदान का श्रेय छीनने की कोशिश की। कांग्रेस के लोग इस तरह का कोई मौका गवांना नहीं चाहते हैं।“ पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर अपनी बात रखते हुए कहा।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि कांग्रेस के नजरअंदाज की वजह से लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को उनके निधन के 40 साल बाद भारत रत्न मिला। उन्होंने कहा कि जिस महान व्यक्ति की वजह से अखंड भारत का सपना साकार हुआ, आज उस महान व्यक्ति की समाधि के लिए भी दिल्ली में जमीन नहीं मिली।
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल का सपना पूरा हुआ: अनुप्रिया पटेल
उन्होंने कहा कि यदि सरदार पटेल जम्मू-कश्मीर को भी अपने हाथों में लिए होते तो आज जम्मू-कश्मीर की स्थिति कुछ और होती। 70 सालों से कश्मीर की अवाम को तबाही का मंजर नहीं देखना पड़ता। हमारे कश्मीरी भाई भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ते।
70 साल बाद भी कश्मीरी भारत से जुड़ नहीं पाये:
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, ये बात कहते-कहते 70 साल हो गए, बावजूद इसके कश्मीर की अवाम भारत से जुड़ नहीं पाये।
अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अनुच्छेद 370 व अनुच्छेद 35 ए की वजह से अब तक जम्मू-कश्मीर में हालात ऐसे थे कि वहां की बेटी अन्य राज्यों में शादी-ब्याह नहीं कर सकती थी, यदि वह शादी करती थी तो उसे कोई अधिकार नहीं मिलता। बड़े दु:ख की बात है कि जिस मिट्टी में बेटी पली-बढ़ी, उसे ही उस मिट्टी से दूर कर दिया जाता था।
यह भी पढ़िये: सरदार पटेल ने कहा था, “किसान को सिर ऊंचा करके चलने लायक बना दूं, इतना करके मरूंगा तो जीवन सफल समझूंगा।”