बसपा सुप्रीमो BSP Head ने विधायकों BSP MLAs को विधानसभा सत्र में कानून-व्यवस्था व किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने का दिया निर्देश
यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती BSP head Mayawati ने योगी सरकार Yogi Govt पर करारा हमला किया है। मायावती Mayawati ने प्रदेश में पंचायत चुनाव से पहले गिरती कानून व्यवस्था Law and order, किसानों की समस्याओं Problems of farmers को लेकर चिंता जताई हैं और बसपा विधायकों को इन मामलों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाने का निर्देश दिया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती BSP Head Mayawati ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा है,
“यूपी में विधानसभा व पंचायत चुनाव से पहले नेताओं, वकीलों व व्यापारियों आदि की हत्याओं का दौर शुरू हो जाना चिंताजनक । किंतु अति-दु:खद व निदंनीय है इन घटनाओं को गंभीरता से न लेकर इन्हें पुरानी रंजिश आदि बताकर अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं करना। सरकार ध्यान दे।”
पढ़ते रहिए www.up80.online जिला पंचायत अध्यक्ष की 75 सीटों में से 48 सीटें आरक्षित
एक दूसरे ट्वीट में बसपा सुप्रीमो ने कहा है,
“साथ ही, यूपी विधानसभा के कलसे शुरू हो रहे सत्र में किसानों व जनहित के अहम मुद्दों के साथ-साथ अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में सरकार की घोर लापरवाही व द्वेषपूर्ण कार्रवाई आदि के प्रति सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने का प्रयास करने का पार्टी विधायकों को निर्देश।
पढ़ते रहिए www.up80.online रसोई का बिगड़ा बजट, 15 दिनों में 75 रुपए महंगा हुआ गैस सिलेंडर