भारत के समग्र विकास के लिए जमीन पर इस तरह के कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण हैं: राजीव कुमार Rajiv Kumar, vice chairman, Niti Aayog, उपाध्यक्ष, नीति आयोग
NITI Aayog appreciated the ‘Model Village‘ campaign
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वरिष्ठ आईएएस हीरा लाल IAS Heera Lal द्वारा शुरू किए गए अभियान ‘मॉडल गांव Model Gaon’ को नीति आयोग Niti Aayog ने भी सराहा है। नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार Rajiv Kumar ने हीरा लाल के अभियान की तारीफ करते हुए कहा है कि भारत के समग्र विकास के लिए जमीन पर इस तरह के कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण हैं।
बता दें कि गांवों के समग्र विकास के लिए नेशनल हैल्थ मिशन, उत्तर प्रदेश के निदेशक हीरा लाल ने ‘मॉडल विलेज’ के नाम से अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत जमीन पर लोगों को गांवों का कैसे कायाकल्प हो, के बारे में जानकारी दी जा रही है एवं उन्हें जागरूक किया जा रहा है।
बांदा से शुरू हुआ अभियान:
एक किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले हीरा लाल ने वर्ष 2018 से 2020 के बीच जनपद बांदा का डीएम रहते हुए ‘मॉडल गांव’ अभियान की शुरूआत की। इस अभियान के तहत उन्होंने ‘घोषणा पत्र’ जारी किया और उसे गांव-गांव पहुंचा रहे हैं।
हीरा लाल का कहना है कि कृषि को कृषि व्यवसाय में बदलकर व ग्रामीणों को जागरूक कर उन्हें विकसित बना सकते हैं। ऐसा होने से किसानों की आय, उपज, ज्ञान, मनोभाव आदि में एक बड़ा बदलाव होगा और यह बदलाव एक मॉडल बनेगा। गांव का नाम ‘मॉडल गांव’ के रूप में रोशन होगा।
ग्रामीणों को जागरूक करने पर जोर:
हीरा लाल का कहना है कि ग्रामीणों के विकास के लिए उन्हें जागरूक करना जरूरी है। ‘विलेज मेनिफेस्टो Village Menifesto’ के माध्यम से गांव का समग्र विकास आसानी से हो सकता है, इसलिए हम ‘विलेज मेनिफेस्टो’ को हर गांव तक पहुंचा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रधानों को भी इस अभियान से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
पढ़ते रहिए www.up80.online खेत में बनाए तालाब, यूपी सरकार देगी 50 परसेंट अनुदान