मुफ्त मिलेगा भोजन, एक दिन में 500 मरीजों की होगी डायलिसिस, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की सराहनीय पहल
यूपी80 न्यूज, नई दिल्ली
देश की राजधानी में भारत का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस अस्पताल रविवार को खुल गया। यहां पर रोजाना 500 मरीजों का फ्री में डायलिसिस किया जाएगा। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) ने रविवार को इस अस्पताल का शुभारंभ किया। यह अस्पताल सराय काले खां स्थित बाला साहिब गुरुद्वारा में खोला गया है।
कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि अस्पताल में मुफ्त इलाज के साथ-साथ गुरु का लंगर भी बंटेगा। उन्होंने बताया कि यहां पर देश का सबसे एडवांस्उ किडनी डायलिसिस की व्यवस्था की गई है। सिरसा कहते हैं कि यहां पर बिलिंग काउंटर ही नहीं बनाया गया है। यहां पर मरीजों के लिए केवल पंजीकरण काउंटर बना है। मरीजों से एक पैसा भी नहीं लिया जाएगा।
मॉडर्न तकनीकी की सुविधा:
यहां पर 100 बेड की व्यवस्था की गई है। सिरसा का कहना है कि अस्पताल में सभी मशीनें और उपकरण विदेशों सें मंगवाए गए हैं। सभी लैटेस्ट टेक्नोलॉजी है।
देश के किसी भी हिस्से आने वाले मरीज का होगा इलाज:
सिरसा कहते हैं कि यहां पर देश के किसी भी हिस्सा से आने वाले मरीज का फ्री में इलाज किया जाएगा। यहां पर देश के प्रमुख किडनी रोग विशेषज्ञ होंगे।
फ्री मिलेगा भोजन:
किडनी सेंटर में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को फ्री में भोजन दिया जाएगा। इसके अलावा मरीजों के लिए अन्य कई सुविधाएं भी फ्री में है।
3 से 15 हजार रुपए की होगी बचत:
इस अस्पताल के शुरू होने से मरीजों का तीन हजार से 15 हजार रुपए तक की बचत होगी। वहीं, सरकारी अस्पताल पर निर्भर रहने वाले मरीजों को लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।