पीडब्ल्यूडी प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के बदले सचिव रंजन कुमार बैठक में शामिल हुए थे
लखनऊ, 4 सितंबर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में पीडब्ल्यूडी प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण की अनुपस्थिति से इस कदर खफा हुए कि उन्होंने नितिन रमेश की जगह उपस्थित हुए पीडब्ल्यूडी सचिव रंजन कुमार को तत्काल बैठक से वापस भेज दिया। साथ ही उन्होंने मुख्य सचिव आरके तिवारी को सख्त निर्देश दिए कि वे सुनिश्चित करें कि भविष्य में कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए अपर मुख्य सचिव अथवा प्रमुख सचिव ही उपस्थित हों।
यह भी पढ़िये: कार्यकत्र्ता चेला नहीं, भाग्य विधाता है: स्वतंत्रदेव सिंह
हिन्दी अखबार अमर उजाला के मुताबिक मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में एजेंडे में पीडब्ल्यूडी का भी एक प्रस्ताव था। विभाग को गत वित्तीय वर्ष में एकमुश्त खर्च धन की जानकारी कैबिनेट के समक्ष रखनी थी। लेकिन इस प्रस्ताव को रखने के लिए प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नितिन रमेश की जगह सचिव रंजन कुमार पहुंचे। खास बात यह है कि विभागीय मंत्री व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी बाहर रहने की वजह से बैठक में शामिल नहीं हो सके।
विभाग द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद खफा हुए। मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया कि किसी विशेष परिस्थिति में यदि प्रमुख सचिव उपस्थित नहीं हो पाते हैं तो उन्हें इसकी पूर्व अनुमति लेनी होगी।
यह भी पढ़िये: प्रतापगढ़ सदर सीट अपना दल (एस) को देना भाजपा की मजबूरी