अपना दल (एस) के समर्थकों ने सादगीपूर्वक पूरे प्रदेश में अपने नेता का मनाया जन्मदिन
लखनऊ, 28 अप्रैल
लॉकडाउन के दौर में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल के जन्मदिन को उनके शुभचिंतकों ने बेहद सादगीपूर्वक अपने-अपने ढंग से मनाया। किसी ने जानवरों को सब्जियां खिलाई तो किसी ने अन्नपूर्णा बैंक में अनाज दान किया तो किसी ने रक्तदान कर अपने नेता के लिए ईश्वर से दीघार्यु की प्रार्थना की।
श्रीमती पटेल के मीरजापुर स्थित भरूहना संसदीय कार्यालय के स्टाफ एवं जनपद के युवा मंच के अध्यक्ष उदय पटेल, मीडिया प्रभारी आनंद सिंह, मझवां विधानसभाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, युवा मंच कार्यकारिणी सदस्य दुर्गेश पटेल इत्यादि ने जन्मदिन के अवसर पर नगर में जानवरों को सब्जियां, खीरा, लौकी, कोहड़ा इत्यादि खिलाया। उधर, छानबे विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के युवा विधायक राहुल प्रकाश कोल जी के नेतृत्व में जरूरतमंदों को एवं सीखड़ में युवा नेता हर्षित पटेल के नेतृत्व में जरूरतमंदों को राशन सामग्री वितरित की गई।
इसी तरह चुनार क्षेत्र में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल जी एवं सांसद प्रतिनिधि जमालपुर अमूल प्रताप सिंह जी के नेतृत्व में 450 किलोग्राम गेंहू जमालपुर थाना स्थित खोले गए पुलिस-पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक में दान किया गया।

घर में सादगीपूर्वक केक काटा व भोजन कराया:
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रयागराज के सोरांव से विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज व पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जवाहर लाल पटेल ने केक काटकर सादगी पूर्वक जन्मदिन मनाया।

उत्तर प्रदेश की राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) एवं अपना दल एस की महिला मंच की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रेखा पटेल ने वाराणसी स्थित अपने आवास पर सादगीपूर्वक केक काटकर जन्मदिन मनाया और जरूरतमंदों को भोजन कराया।
उधर, अयोध्या के जिलाध्यक्ष कृष्णदेव वर्मा ‘गवास’ और उनकी टीम ने जरूरतमंद मरीजों के लिए रक्तदान कर ईश्वर से अपने नेता की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की।
पढ़ते रहिए www.up80.online सरकार का सहयोग करें, जरूरतमंदों की मदद करें-यही सबसे कीमती गिफ्ट है: अनुप्रिया पटेल