सफाई कर्मचारियों ने साथी असलम Asalam के परिजनों को सौंपी सहायता राशि
यूपी80 न्यूज, बाराबंकी
बाराबंकी Barabanki के त्रिवेदीगंज ब्लॉक Trivediganj Block अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मचारी के आत्मदाह मामले में रिटायरमेंट के दिन ही ब्लॉक के एडीओ पंचायत ADO Panchayat का निलंबन कर दिया गया। एडीओ पंचायत प्रमोद श्रीवास्तव के सेवानिवृति के अवसर पर ब्लॉक परिसर में उनकी विदाई समारोह के लिए जश्न की तैयारी धरी की धरी रह गई। उधर, शुक्रवार, 2 अप्रैल को सफाई कर्मचारियों ने सफाई कर्मचारी असलम के घर जाकर उसके परिजनों को आर्थिक सहायता राशि सौंपी।
जानकारी के अनुसार लोनी कटरा थाना क्षेत्र के ललईखेड़ा गांव के रहने वाले असलम पुत्र गुलाम अली बुढ़नापुर ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात था। पिछले महीने 27 फरवरी को एडीओ पंचायत ने असलम को बुढ़नापुर से भिलवल पंचायत में उसके तबादला की जानकारी दी। एक साल में चार बार के तबादला से असलम काफी परेशान हो गया और उसने खुद को आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलसे असलम को सीएचसी ले जाया गया, वहां से उसे लखनऊ स्थित सिविल अस्पताल रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी 4 मार्च को मौत हो गई। इस मामले में एडीओ पंचायत आरोपित बनाए गए थे। इस मामले में जिलास्तरीय अधिकारियों से जांच कराने के बाद सीडीओ ने उनके निलंबन के लिए निदेशक पंचायती राज को पत्र भेजा था। बुधवार, 31 मार्च को एडीओ पंचायत का निलंबन हो गया।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी में दरोगा की बंपर भर्ती, 9534 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
मजे की बात यह है कि जिस दिन एडीओ पंचायत का निलंबन हुआ, उसी दिन उनकी सेवानिवृति भी थी और इसके लिए ब्लॉक परिसर में तैयारियां भी चल रही थी, लेकिन उनके निलंबन से सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। निदेशक ने एडीओ पंचायत को निलंबित कर पूरे मामले की जांच उपनिदेशक मंडल अयोध्या को सौंप दिया है।
सफाई कर्मचारी यूनियन ने असलम के परिवार को दी सहायता राशि:
उधर, पंचायती राज सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने असलम के परिवार को आर्थिक मदद के लिए चंदा इकट्ठा किया और शुक्रवार को असलम के घर जाकर उसकी पत्नी को सहायता राशि दी। इस मौके पर सफाई कर्मचारी आकाश भार्गव, रविंद्र नाथ, महेंद्र सिंह, पंकज मौर्या, जाहिर भाई इत्यादि कर्मचारी उपस्थित थे।
पढ़ते रहिए www.up80.online यूपी पंचायत चुनाव: 4 चरणों में होगा मतदान, 15 अप्रैल से मतदान शुरू