यूपी 80 न्यूज़, प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ में राजा राजवाडों के बाद अब फॉरवर्ड बनाम बैकवर्ड का मामला एक बार फिर तूल पकड़ रहा है। प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद संगमलाल गुप्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह रोते हुए कह रहे हैं कि प्रतापगढ़ में क्या सिर्फ एक जाति विशेष को ही सांसद बनने का अधिकार है। क्या तेली यहां से सांसद नहीं बन सकता? तेली समाज का होने के कारण मेरा विरोध हो रहा है।

प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी और निवर्तमान सांसद संगमलाल गुप्ता मंच से भाषण देते समय अचानक रोने लगे। उन्होने कहा कि क्या तेली होने के कारण उन्हें सांसद बनने का हक नहीं है। राजाओं के गढ़ में क्या सिर्फ उच्च वर्ग की एक जाति के लोग ही सांसद बन सकते हैं। तेली होने के कारण उनका विरोध किया जा रहा है। सोमवार को प्रतापगढ़ के पट्टी इस दौरान मंच पर अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मौजूद थी।
संगमलाल गुप्ता ने रोते हुए कहा कि मैं तेली समाज से आता हूं, इसलिए चुनाव में मेरा विरोध हो रहा है। क्या कोई तेली सांसद नहीं बन सकता है। राजाओं के गढ़ में सिर्फ क्षत्रिय ही सांसद बन सकता है।
बता दे कि लोकसभा चुनाव में बाहुबली विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजाभैय की रणनीति बदलने से भाजपा सकते में है।
यहाँ से समाजवादी पार्टी ने पूर्व एमएलसी एवं शिक्षाविद डॉ एसपी सिंह पटेल को उतारा है। इनसे पहले यहाँ से कुंवर हरिवंश सांसद थे। इससे पहले यहां से राजकुमारी रत्ना सिंह सांसद थी।