यूपी80 न्यूज, मऊ
वैसे तो पूर्वांचल के मऊ जनपद में कई महान हस्तियां पैदा हुईं और जनपद के विकास को लेकर कई प्रमुख कार्य किए, लेकिन अब जनपद में चर्चा है कि “एके है तो सब ओके है।“ जनपद के व्यापारी नेता ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कहा- “मऊवासियों में यह बात बैठ चुकी है, कि “ए.के. है तो सब ओके है।”
गणतंत्र दिवस के अवसर पर मऊ जनपद में नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री ए.के. शर्मा सम्मिलित हुए। जहां पर उन्होंने परेड की सलामी ली, साथ ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी देखा।

इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा कि देश की स्वतंत्रता को बनाये रखने के लिए हमें आपसी द्वेष, जाति, वर्ग, भाषा, क्षेत्र की भावना को त्यागकर राष्ट्रीय एकता अखण्डता धर्म निरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत करते हुए मिलजुल कर शान्ति, प्रेम, अमन चैन व भाईचारे के साथ रहना चाहिए।
इस दौरान मंत्री एके शर्मा ने कहा कि एक समय वह था, जब मऊ माफिया व गुंडागर्दी का जिला बोला जाता था। लेकिन आज मुख्यमंत्री जी के मार्गदर्शन में मऊ अब गुंडों, माफियाओं का नहीं बल्कि मऊ महादेव का जिला के रूप में जाना जाने लगा है।
इस दौरान जिला अधिकारी मऊ, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, भरत लाल राही सहित सभी कर्मचारी एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।
गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद मंत्री ए.के. शर्मा मऊ नगर पालिका के कम्यूनिटी हाल पहुंचे, जहां प्रबुद्ध जनों से स्नेह मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मंत्री एके शर्मा ने प्रबुद्धजनों से एक-एक करके संवाद के माध्यम से उनका सुझाव लिया और मऊ के विकास में क्या और बेहतर हो सकता है उस दिशा में उनका मार्गदर्शन लिया। उन्होंने कहा कि मऊ के विकास के लिए हर सुझाव आवश्यक है, अगले सुझाव से पहले पिछले सुझाव का हिसाब मै दूंगा।
दोहरीघाट का होगा विकास:
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने बताया कि बढ़वा गोदाम से कोपागंज तक सड़क को चौड़ा किए जाने की मंजूरी मिल चुकी है। साथ ही परदहा मिल में औद्योगिक जमीनों के लिए जल्द ही जमीनों का आवंटन शुरू हो जाएगा। वहीं नगर के अधिकतर घाटों का विकास कार्य शुरू होने जा रहा है। रेलवे स्टेशन भी आधुनिक और वस्तृत बनाया जा रहा है। इंदारा आदि रेलवे क्रॉसिंग का काम मंजूर हो चुका है, दोहरीघाट का विकास ध्यान में है वह भी कुछ कार्य हो चुके है कुछ होने वाले हैं। मंत्री श्री शर्मा ने बताया कि मऊ में डिजिटल लाइब्रेरी भी बनने जा रही है। उन्होंने कोपागंज कसारा दोहरीघाट विक्ट्री से जाने वाली सड़क को जल्द ही बनाने का आश्वासन दिया। साथ ही में रानीपुर ब्लॉक में स्टेडियम के विकास का भी आश्वासन दिया।
श्री शर्मा ने कहा की मेरा पूरा प्रयास होगा कि मऊ औद्योगिक शहर बने, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके।
इस अवसर पर व्यापार मंडल की ओर से श्रीराम जायसवाल ने कहा–
जनपद वासियों में यह बात बैठ चुकी है, कि “ए.के. है तो सब ओके है।”
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने मऊ जिले में विश्वविद्यालय बनाए जाने की मांग की। संतोष राय ने दोहरीघाट रेलवे स्टेशन पर टायलेट बनाने की मांग की। संजय पांडेय ने जिले में महाकवि श्याम नारायण पांडे की स्मृति में संग्रहालय बनाए जाने की मांग की। आनन्द सिंह ने वनदेवी रोड के जीर्णोद्धार की मांग की। रामाश्रय यादव ने बकवाल रोड के चौड़ीकरण की मांग की। विनोद गुप्ता ने बांध से गुजरने वाले हाइटेंशन तारों के निराकरण के साथ ही रास्ते के चौड़ीकरण का आग्रह किया। भरत लाल राही ने गाजीपुर-मऊ को जोड़ने वाली रेलवे लाइन के विकास को गति देने की बात की। प्रतीक जायसवाल ने स्वदेशी काटन मिल के विकास को लेकर बात की। अभिषेक राय ने सराय भारती से हथनी तक रोड के चौड़ीकरण की मांग की। पूर्व विधायक उमेश पांडेय ने मधुबन के देवरांचल में रोड और बंधे के निर्माण की मांग की। अरशद जमाल ने शहर के बीच में इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने की मांग की।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय सहित यूपी की 10 हस्तियों को पद्म पुरस्कार
पढ़ते रहिए- कैसे पहुंचे भृगु मंदिर, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट

