यूपी80 न्यूज, लखनऊ
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शनिवार को मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने विधान सभा क्षेत्र लखनऊ मध्य के 104 वर्षीय बदरूद्दीन को सम्मानित किया। इनके अलावा लखनऊ पूर्व के नीलकण्ठ यादव (100वर्ष), बक्शी का तालाब की श्रीमती विमला (101 वर्ष) तथा कल्लो (103 वर्ष) के शतायु मतदाताओं को पुष्प एवं शॅाल भेट कर सम्मानित किया गया।

लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों में अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरुक किये जाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारतीय लोकतंत्र की शक्ति और हमारे नागरिकों की जिम्मेदारी का प्रतीक है।
इस वर्ष की थीम ‘‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’’ यानी न केवल हमारे अधिकार की बल्कि हमारे कर्तव्य की भी याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्रत्येक नागरिक को 18वर्ष की आयु पूर्ण करने पर मतदान का अधिकार मिलता है। अब वर्ष में चार मौके मतदाता सूची में नाम जोड़ने को मिलते है। युवाओं व महिलाओं को मतदाता सूची में फॉर्म-6 के माध्यम से पहला कदम बढ़ाना है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ 35 लाख से अधिक मतदाता है, जोकि कई देशों की जनसंख्या से अधिक है।
मडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने कहा कि ऐसे मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों से घर-घर जाकर हम सबको अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करना चाहिये। हर परिवार के मुखिया को मतदाता सूची में अपने सदस्यों का नाम चेक करना चाहिये।
7 जिला निर्वाचन अधिकारी सम्मानित:
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के 07 जिला निर्वाचन अधिकारियों को बेस्ट ईलेक्टोरल प्रेक्टिस अवार्ड की घोषणा की गयी, जिसमें जनपद ललितपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय त्रिपाठी, गौतम बुद्ध नगर के मनीश कुमार वर्मा तथा तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर नगर के राकेश कुमार सिंह, सहारनपुर के डा0 दिनेश चंद्र, मुजफ्फरनगर के अरविन्द मल्लप्पा बांगरी, फतेहपुर की सी. इंदुमती शामिल है, साथ ही कार्यक्रम में गाजियाबाद के तत्कालीन जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह को सम्मानित किया गया। इसके अलावा बुलन्दशहर के एसएसपी श्लोक कुमार को भी बेस्ट ईलेक्टोरल प्रेक्टिस अवार्ड दिये जाने की घोषणा की गयी।
स्पेशल अवार्ड कैटोगरी में जनपद कानपुर नगर के ए0आर0ओ0 राजेश कुमार तथा देवरिया के मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय को पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी। जनपद गाजीपुर के ई0आर0ओ0 पुष्पेन्द्र पटेल तथा जनपद भदोई के ई0आर0ओ0 अरूण कुमार गिरी को सम्मानित किया गया।
55 बीएलओ भी सम्मानित:
इस अवसर पर प्रदेश के 26 जनपदों के 55 बीएलओ को बेस्ट बीएलओ अवार्ड की घोषणा की गई। जिसमें आगरा के 02, फिरोज़ाबाद के 03, हाथरस के 02, प्रयागराज के 02, फतेहपुर के 02, बरेली के 01, बदायू के 03, शाहजहापुर के 02, अम्बेडकरनगर के 02, गोंडा के 02, बहराइच के 02, गोरखपुर के 02, कुशीनगर के 02, बस्ती के 02, लखनऊ के 04, खीरी के 01, रायबरेली के 02, उन्नाव के 03, गौतमबुद्ध नगर के 02, सहारनपुर के 02, मुजफ्रनगर के 02, शामली के 02, मुरादाबाद के 02, रामपुर के 01, चन्दौली के 03 बीएलओ शामिल है।
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय सहित यूपी की 10 हस्तिायों को पद्म पुरस्कार
पढ़ते रहिए: SuccessMantras जीवन में अपनी क्षमता को प्राप्त करने की आठ सूत्री रणनीति