यूपी80 न्यूज, लखनऊ
महंगाई भत्ते का भुगतान न होने से खफा सहकारी चीनी मिलों के कर्मचारियों ने इस बार दीपावली न मनाने का फैसला किया है। राज्य सरकार द्वारा जारी देय डीए की शेष आठ फीसदी का भुगतान उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ लिमिटेड और चीनी मिलों के अधिकारियों और कर्मचारियों का अभी तक नहीं किया गया है, जिसके चलते शुगर फेडरेशन के कर्मचारियों और अधिकारियों में काफी आक्रोश है।
राष्ट्रीय चीनी मिल अधिकारी परिषद के तत्वावधान में सहकारी चीनी मिलों और फेडरेशन के कर्मचारियों और अधिकारियों ने आज प्रदेश के मुख्यमंत्री, गन्ना मंत्री,मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग और एमडी शुगर फेडरेशन को आज मांग पत्र देकर अनुरोध के साथ घोषणा की है कि यदि महंगाई भत्ते की बची 08 प्रतिशत किश्तों को दीपावली से पूर्व वेतन में नहीं लगाया जाता है तो सहकारी चीनी मिलों और संघ के कर्मचारी और अधिकारी दीपावली नही मनायेंगे। इसका असर आगामी पेराई सत्र में दिखायी पड़ेगा।
परिषद के अध्यक्ष एसपी सिंह, उपाध्यक्ष सुधीर सोनकर और महामंत्री कैलाश उपाध्याय ने मुख्यमंत्री और गन्ना मंत्री से मामले में हस्तक्षेप कर बकाये महंगाई भत्ते को दीपावली पर दिये जाने के लिए निर्देश जारी करने की मांग की है।