यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में 19000 सीटों पर हुए आरक्षण घोटाले को लेकर पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा के आवाह्न पर आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों में दीपावली का पर्व न मनाने का ऐलान किया है। इस संबंध में आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ईमेल के माध्यम से तथा योगी मंत्रिमंडल की पूरी कैबिनेट टीम को व्हाट्सएप के माध्यम से दीपावली का पर्व ना मनाए जाने के संबंध में अवगत करा दिया है।
अभ्यर्थियों ने अपने संदेश के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 19000 आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों को इस भर्ती में न्याय न मिल पाने के संबंध में अपनी पीड़ा बताते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश के 19000 आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थी आर्थिक और मानसिक रूप से काफी दुखी और परेशान हैं। इस भर्ती में 19000 आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थी जिन्होंने दिन रात एक करके मेहनत से पढ़ाई की तथा टेट एवं सहायक अध्यापक लिखित परीक्षा को काफी अच्छे नंबरों से पास की और अधिक अंक लाए, लेकिन इन सबके बावजूद इस भर्ती में लगभग 19 हजार सीटों पर आरक्षण घोटाला करके उन्हें इस भर्ती की चयन प्रक्रिया से वंचित कर दिया गया और आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थी पिछले 3 साल से न्याय मांग रहे हैं। हर त्यौहार इन अभ्यर्थियों का फीका हो जाता है। इस दौरान न जाने कितने आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों के माता-पिता अब इस दुनिया में भी नहीं रहे, जबकि उनकी उम्मीदें थी कि उनका बेटा या बेटी उनके सामने ही इस भर्ती में न्याय पाकर नौकरी में लगेगा।