बलिराम सिंह, बलिया/लखनऊ
बलिया जनपद में लंबे अरसे बाद मेडिकल कॉलेज के निर्माण का रास्ता तो साफ हो गया, लेकिन मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ से पहले ही भाजपा नेताओं के बीच श्रेय लेने की होड़ मच गई है।
बलिया सदर से विधायक एवं योगी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह और बांसडीह से भाजपा की महिला विधायक केतकी सिंह मेडिकल कॉलेज का क्रेडिट ले रही हैं। लेकिन यूपी80 का मानना है कि इन दोनों नेताओं के इतर मेडिकल कॉलेज के लिए बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का योगदान भी कम नहीं है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए दो साल पहले बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने विधानसभा में अपनी खुद की जमीन देने की पेशकश की थी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 20 फरवरी को विधानसभा में इसकी घोषणा की थी। बांसडीह की विधायक केतकी सिंह इस मेडिकल कॉलेज का श्रेय ले रही हैं। मुख्यमंत्री ने सदन में उनका नाम लेते हुए कहा था कि केतकी सिंह ने इसके लिए पैरवी की थी।

दूसरी ओर, बलिया सदर विधायक और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने इस पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज योगी जी की देन है। सदन में जब योगी जी बोल रहे थे, तब केतकी सिंह पीछे से बार-बार कुछ कह रही थीं। इसी पर योगी जी ने कहा कि केतकी सिंह ने भी पैरवी की थी।
दयाशंकर सिंह ने केतकी सिंह पर यह भी आरोप लगाया कि वे भोजपुरी में भाषण दे रही हैं, लेकिन एक बार भी योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद नहीं किया। उन्होंने याद दिलाया कि योगी जी ने 19 अगस्त 2022 को ही बलिया में घोषणा की थी कि जगह मिलते ही मेडिकल कॉलेज बनेगा।

आपको बता दें कि 2 मार्च 2023 में बहुजन समाज पार्टी के विधान मंडल दल के नेता रसड़ा से विधायक उमाशंकर सिंह ने बलिया में मेडिकल कॉलेज के निर्माण हेतु अपनी 30 बिगहा जमीन फ्री में देने की घोषणा की थी। उन्होंने विधानसभा में अपनी बात रखते हुए कहा था,
“बार-बार प्रशासन द्वारा कहा जा रहा है कि बलिया में मेडिकल कॉलेज हेतु जमीन नहीं मिल रही है। प्रशासन बार-बार जवाब देता है कि मेडिकल कॉलेज हेतु जमीन खोजी जा रही है। यदि जमीन नहीं मिल रही है तो मेडिकल कॉलेज हेतु मैं रसड़ा स्थित अपनी निजी 30 बिगहा जमीन देने के लिए तैयार हूं। सरकार कॉलेज के निर्माण हेतु प्रक्रिया शुरू करे।“

चूंकि पिछले कुछ सालों से प्रदेश के लगभग प्रत्येक जनपद में मेडिकल कॉलेज के निर्माण का रास्ता साफ हो चुका है। लेकिन इस मामले में अभी तक बलिया में जमीन ही चिन्हित नहीं हो पायी थी। लेकिन अब मेडिकल कॉलेज के निर्माण को हरी झंडी तो मिल गई, लेकिन कॉलेज को लेकर भाजपा नेताओं के बीच क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है।


पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: बलिया में मेडिकल कॉलेज हेतु बसपा विधायक ने अपनी 30 बिगहा जमीन दान करने की घोषणा की
पढ़ते रहिए: श्रवण धाम कैसे पहुंचे, बस, ट्रेन, टैक्सी अथवा फ्लाइट