यूपी80 न्यूज़, अंबेडकरनगर
ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु भारतदेव फाउंडेशन ने अंबेडकरनगर जिले के ग्राम सभा हासिमगढ़ छितौनी, अकबरपुर में शिक्षा और पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। फाउंडेशन के विजन के अनुरूप इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाना और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।

बैठक में फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य संदीप पटेल ने ग्रामीण बच्चों के लिए किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि भारतदेव फाउंडेशन ग्राम सभा में डिजिटल कोचिंग की सुविधा उपलब्ध करा रहा है, ताकि गांव के बच्चे भी आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। इस दौरान उन्होंने ASER (एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट) की एक चिंताजनक रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 5 के अधिकांश बच्चे कक्षा 2 स्तर की गणित की समस्याएं हल करने में असमर्थ हैं।
इस गंभीर समस्या को देखते हुए फाउंडेशन ने ग्रामीण बच्चों की शिक्षा को मजबूत करने का बीड़ा उठाया है।
ग्राम सभा के प्रधान रंजय वर्मा ने इस पहल की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा, “गांव के विकास के लिए यह कदम अत्यंत सराहनीय है। ग्रामीण बच्चों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ना समय की मांग है। इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए ग्राम सभा की ओर से हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।”
बैठक में हरीश वर्मा, संदीप वर्मा, विपिन वर्मा, रूकुमकेश चौरसिया सहित लगभग 25 अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी ने इस पहल का स्वागत किया और ग्रामीण विकास के लिए शिक्षा और पर्यावरण के महत्व पर चर्चा की। संस्थापक सदस्य संदीप पटेल ने घोषणा की कि इस वर्ष नए सत्र से ग्राम सभा में डिजिटल कोचिंग कक्षाओं का आयोजन शुरू किया जाएगा, जिससे बच्चों को बेहतर भविष्य के अवसर प्राप्त हो सकें।
यह पहल न केवल ग्रामीण बच्चों की शिक्षा को सशक्त करेगी, बल्कि ग्राम सभा के समग्र विकास में भी महत्वपूर्ण योगदान देगी। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के प्रति जागरूकता और डिजिटल संसाधनों का उपयोग भविष्य की पीढ़ी को नई दिशा प्रदान करने में कारगर साबित होगा।

