लखनऊ, 27 नवंबर
“सामाजिक न्याय के प्रेणता श्रद्धेय वीपी सिंह Ex PM VP Singh ने देश के सबसे बड़े आबादी समूह ओबीसी OBC को सामाजिक-शैक्षणिक क्षेत्र में ‘विशेष अवसर’ देकर सशक्त बनाने का महान कार्य किया। वीपी सिंह ने मंडल कमीशन की सिफारिशों को लागू कर अन्य पिछड़ा वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया।” प्रतापगढ़ जनपद के विश्वनाथगंज से अपना दल एस के विधायक जीत लाल पटेल MLA Jeet Lal Patel ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री जननायक वीपी सिंह जी की पुण्यतिथि के अवसर पर अपना दल एस के कैम्प कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में यह विचार व्यक्त किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव आरबी सिंह ने कहा कि वीपी सिंह जी का प्रधानमंत्री के रूप में कार्यकाल 1 वर्ष से भी कम रहा, लेकिन उनका एक साल पूर्व के 40 सालों से बीस साबित हुआ। वीपी सिंह जी ने मंडल कमीशन को लागू किया। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीम राव अम्बेडकर और नेल्सन मंडेला को भारत रत्न दिया गया। गरीबों को बीपीएल कार्ड देने की शुरुआत की गयी। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव केके पटेल, विधि मंच के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रमोद पटेल व प्रदेश महासचिव नंद किशोर पटेल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने संबोधित किया।
इस मौके पर विधि मंच के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र मौर्य, महिला मंच की पदाधिकारी एडवोकेट समता बिंद, पत्रकार असद वेग, एडवोकेट शरद चौधरी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।