यूपी80 न्यूज, लखनऊ
69 हजार शिक्षक भर्ती 69000 teachers recruitment मामले में बरती गई अनियमितता को लेकर लखनऊ के ईको गार्डन में धरना दे रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में आजाद समाज पार्टी Azad Samaj Party के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद Chandrashekhar Azad ‘Ravan’ भी खुलकर उतर गए हैं। आजाद ने सोमवार को ईको गार्डेन पहुंचकर अभ्यर्थियों का समर्थन किया।
बता दें कि आरक्षण समर्थित अभ्यर्थी नियुक्ति दिलाने की मांग को लेकर पिछले कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।
ओमप्रकाश राजभर के आवास का किया घेराव:
धरना दे रहे अभ्यर्थियों ने सोमवार को लखनऊ स्थित सुभासपा SBSP के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर Omprakash Rajbhar के आवास का घेराव किया और नियुक्ति की मांग को लेकर नारेबाजी की। हालांकि इस मामले में ओमप्रकाश राजभर ने विरोध कर रहे अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ CM Yogi Adityanath से मुलाकात करेंगे। उन्होंने सोमवार को इस मामले में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से भी मुलाकात की।