यूपी80 न्यूज, वाराणसी/लखनऊ
आज़ादी के अमृत काल में महिलाओं Women के लिए आरम्भ ‘महिला सम्मान बचत पत्र Mahila Samman Bachat Patra’ को महिलाओं ने हाथों-हाथ लिया है। विगत 1 अप्रैल से आरंभ इस योजना में पूरे उत्तर प्रदेश में तीन माह में लगभग 29 हजार महिलाओं ने 3 अरब रूपये से ज्यादा का निवेश किया है। इसमें भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी Varanasi परिक्षेत्र में सर्वाधिक 7,065 महिलाओं ने निवेश कर रिकॉर्ड बनाया है।
वाराणसी कैंट प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में महिला सम्मान बचत पत्र वितरित करते हुए पीएमजी वाराणसी कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि वाराणसी परिक्षेत्र में ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ में 7,065 महिलाओं ने 40.51 करोड़ रूपये से ज्यादा का निवेश किया है। ‘महिला सम्मान बचत पत्र’ नारी सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। दो साल की अवधि की यह योजना लचीले निवेश और आंशिक निकासी के विकल्पों के साथ दो लाख रुपये की अधिकतम सीमा के साथ त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज 7.5 प्रतिशत का आकर्षक और निश्चित ब्याज प्रदान करती है। यह योजना 31 मार्च, 2025 तक दो साल की अवधि के लिए वैध है। इसमें न्यूनतम 1,000 रूपये व अधिकतम 2 लाख रूपये का निवेश किया जा सकता है।
कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि यह खाता एकल होगा तथा 3-3 माह के अंतराल पर कई खाते खोले जा सकते हैं परन्तु सभी खातों में जमाराशि मिलाकर रुपये 2 लाख से अधिक नहीं होगी। खाते में जमा रकम पर 7.5 फीसदी की दर से चक्रवृद्धि ब्याज देय है जो प्रत्येक तिमाही पर खाते में जमा कर दिया जाएगा। खाताधारक 1 वर्ष के पश्चात जमा राशि का अधिकतम 40 फीसदी तक भुगतान प्राप्त कर सकती हैं तथा 6 माह बाद आवश्यकता होने पर समय से पूर्व भी भुगतान प्राप्त किया जा सकता है जिस पर 5.5 फीसदी की दर से ब्याज दिया जाएगा।

