यूपी80 न्यूज, लखनऊ
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। इस हंगामे के बीच राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पूरा किया। नारेबाजी के दौरान सपा विधायक सदन के वेल में आ गए, जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही मंगलवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि मेरी सरकार जन आकांक्षाओं की पूर्ति कर सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के लक्ष्य को रखते हुए सभी वर्गों की उन्नति, कल्याण व सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 में उत्तर प्रदेश में 33.52 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि इससे लगभग 94 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।
सोमवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के विधायकों ने विधानसभा के बाहर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में विधायक धरने पर बैठ गए। सपा विधायक तख्तियां लेकर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। इस दौरान विधानसभा मार्शलों ने मीडियाकर्मियों के साथ धक्कामुक्की की। जिसकी वजह से कई पत्रकारों को चोट भी आई।