यूपी80 न्यूज, लखनऊ
“शिक्षामित्रों Shikshamitras के मानदेय में वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की जाएगी।“ प्रदेश भर के शिक्षामित्रों के सोमवार को लखनऊ के रमाबाई अंबेडकर मैदान में आयोजित महासम्मेलन के दौरान केंद्रीय आवासन व शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर ने शिक्षामित्रों को यह आश्वासन दिया।
बता दें कि शिक्षामित्रों के विभिन्न संगठन सोमवार को लखनऊ में एक मंच पर इकट्ठा हुए और सरकार से सुरक्षित भविष्य की मांग की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि कुछ लोगों के बहकावे में आकर कई शिक्षामित्रों ने पूर्व में हुए चुनाव में भाजपा का विरोध किया था। बावजूद इसके भाजपा सरकार ने उनका मानदेय बढ़ाया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मत्स्य मंत्री डॉ. संजय निषाद ने शिक्षामित्रों से सरकार के साथ रहने का आह्वान किया।
सम्मेलन में एमएलसी ध्रुव कुमार त्रिपाठी, प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला, आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के कार्यकारी प्रांतीय अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव मौजूद रहे। वहीं संतोष कुमार मिश्र, सैयद जावेद, सुमन यादव, रीना सिंह, अवनीश सिंह समेत हजारों की संख्या में शिक्षामित्र भी मौजूद रहे।