यूपी80 न्यूज, प्रयागराज
प्रयागराज के चर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल Umesh Pal Murder की हत्या मामले में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद Ex MP Atiq Ahmed के 2 बेटों सहित अतीक के आधा दर्जन से ज्यादा करीबियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम लगातार पूछताछ कर रही है। उधर, शनिवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने यह मामला उठाया और सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो गई है।
बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े गवाह के ऊपर फायरिंग हुई। देर शाम ताबड़तोड़ फायरिंग और देसी बमों से किये गए जानलेवा हमले में उमेश पाल और उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए थे। इलाज के दौरान उमेश पाल और उनकी एक गनर की मौत हो गई। गोलीबारी की सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है।
हमले में पूर्वांचल के शूटरों का हाथ होने का शक है। यही वजह है कि हमलावरों को पकड़ने के लिए स्पेशल टॉस्क फोर्स की प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर और वाराणसी की टीमें लगाई गई हैं। उमेश पाल के घर पर भी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।
पुलिस ने अतीक के दो बेटों और उसके दोस्त की कॉल डिटेल भी निकलवाई है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय बदमाशों को उनकी फोटो दिखाकर पहचान कराने कोशिश भी की जा रही है। देर रात तक उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा और डीएम संजय खत्री धूमनगंज थाने में डटे रहे। 25 जनवरी 2005 को इलाहाबाद पश्चिमी सीट से तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पढ़ते रहिए www.up80.online बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह की गोली मारकर हत्या, गनर की भी मौत