यूपी80 न्यूज, लखनऊ
वाराणसी स्टेशन की यार्ड रिमाडलिंग के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को 15 अक्टूबर तक निरस्त कर दिया है। इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। लखनऊ से वाराणसी जाने वाली ट्रेन नंबर 14203/04 लखनऊ- वाराणसी इंटरसिटी 20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक लोहता में निरस्त होगी। इसी तरह वाराणसी-नई दिल्ली महामना एक्सप्रेस आरंभिक स्टेशन से 12 सितंबर से 14 अक्टूबर तक व नई दिल्ली-वाराणसी महामना एक्सप्रेस 13 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
पटना जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 14 अक्टूबर तक, जम्मूतवी-पटना अर्चना व दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस 15 अक्टूबर तक, आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 16 अक्टूबर तक, ट्रेन 13429 मालदा टाउन- आनंद विहार एक्सप्रेस 15 सितंबर से 13 अक्टूबर तक, 13430 आनंद विहार-मालदा टाउन एक्सप्रेस 16 सितंबर से 14 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी।
इसी तरह ट्रेन 14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 14 अक्टूबर तक, 14004 मालदा टाउन तक, एक्सप्रेस 12 अक्टूबर तक, हरिहर एक्सप्रेस 16 अक्टूबर अंबाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 14 अक्टूबर तक, अप द्वारिका एक्सप्रेस 15 सितंबर से 13 अक्टूबर तक, डाउन द्वारिका एक्सप्रेस नौ अक्टूबर तक, कामाख्या एक्सप्रेस 23 सितंबर से 14 अक्टूबर तक और कामाख्या-गांधीधाम एक्सप्रेस 20 सितंबर से 11 अक्टूबर तक निरस्त कर दी गई है।
रेलवे ने किए ये उपाय:
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ, वाराणसी, लोहता, शिवपुर, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या कैंट, सुलतानपुर और बाराबंकी स्टेशनों पर पूछताछ काउंटर / हेल्प डेस्क खोली है। सभी रद्द/मार्ग परिवर्तित ट्रेनों की समय पर टैगिंग की गई है। वाराणसी कैंट से शिवपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे बस सेवा भी उपलब्ध करा रहा है।