यूपी80 न्यूज, मीरजापुर
मीरजापुर जनपद में मंगलवार को बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने से कैश वैन लूट व गार्ड की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस अभी तक अपराधियों को नहीं पकड़ सकी। ऐसे में पुलिस ने लूटकांड को अंजाम देने वाले अभियुक्तों की जानकारी देने वाले को एक लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन ने यह घोषणा की है। सूचना देने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाएगी।
बता दें कि जनपद मीरजापुर में मंगलवार को थाना कटरा क्षेत्र अंतर्गत डंकीनगंज बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने मोटर साइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े कैश वैन को लूट लिया था। इस दौरान अपराधियों वैन गार्ड जय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में अन्य तीन लोग घायल हो गए।
उधर, केंद्रीय मंत्री एवं मीरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को मृत गार्ड जय सिंह के परिजनों से उनके आवास पर मुलाकात की और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस जांच कर रही है।