यूपी80 न्यूज, बेल्थरारोड/बलिया
बलिया Ballia के गन व्यापारी नन्दलाल गुप्ता Nandlal Gupta के आत्महत्या मामले से नाराज बेल्थरारोड के व्यापारियों ने शनिवार की रात कैंडल मार्च निकाला। व्यापारियों ने रेलवे चौराहा से चौधरी चरण सिंह तिराहा तक कैंडल मार्च निकाली और वहां पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान व्यापारियों ने दो मिनट मौन रहकर गन व्यापारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
बेल्थरा रोड के व्यापारी बलिया के गन व्यापारी नंदलाल गुप्ता को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार की रात सड़क पर उतर गए। व्यापारियों ने सूदखोरों से प्रताड़ित होकर आत्महत्या करने वाले व्यापारी को श्रद्धांजलि देने के लिए हाथों में जलती कैंडल लेकर नगर में एक जुलूस निकाला। इस दौरान व्यापारियों में सूदखोरों के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश नजर आया। जुलूस नगर का चक्रमण करते हुए चौधरी चरण सिंह तिराहा पहुंची।
इस दौरान व्यापारी नेता प्रशांत कुमार मंटू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनका यह कैंडल मार्च गन व्यापारी नंदलाल गुप्ता को श्रद्धांजलि देने के उद्देश्य से निकाला गया था। कहा कि व्यापार मंडल के जिला पदाधिकारियों द्वारा की गई मांग का वह समर्थन करते हैं। कहा कि हम चाहते हैं कि योगी सरकार मृतक व्यापारी की पत्नी के लिए शीघ्र सरकारी नौकरी व 50 लाख का मुआवजा का प्रबंध करे। प्रदेश स्तरीय व्यापारी नेता दुर्गा प्रसाद मधु ने आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही जनपद में अपनी जड़ जमाकर लोगों का उत्पीड़न कर रहे सूदखोरों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो सके।

कैंडल मार्च में बैजनाथ प्रसाद साहू, तौहिद अहमद लारी, देवेन्द्र कुमार गुप्त, प्रवीण नारायण गुप्त, मनोज सर्राफ, रिंकू वर्मन, सुनील कुमार टिंकू, धर्मेन्द्र सोनी, प्रदीप कुमार गुप्ता, अशोक कुमार मधुर, सुभाष जायसवाल, दिनेश सर्राफ, राजा जायसवाल, राकेश वर्मा, आनंद यादव, बिन्नू वर्मा, गौरव वर्मा, गोलू गुप्ता,सीबु अहमद, नूर मोहम्मद, मुख्तार अहमद, शेरिफ अहमद, विनोद जायसवाल सहित सैकड़ों व्यापारी शामिल रहे।
