यूपी80 न्यूज, बलिया
मत रोको, मत तोड़ो उनके अरमानों को,
उड़ान की अहमियत स्वयं से पहचानने दो।
इंदिरा, प्रतिभा, सुषमा, द्रौपदी जैसी सबलाएं,
बन कर देश की सरकार चलाती हैं बेटियां।।
बलिया जनपद की दो बहादुर बेटियां भी समाज की दकियानुसी वर्जनाएं तोड़ते हुए जीवन में कुछ आगे बढ़ने की कोशिश कर रही हैं। पूजा सिंह और स्वीटी सिंह नामक ये बहादुर बेटियां शिक्षा के साथ-साथ जिला चिकित्सालय के पास चाय की दुकान भी चलाती हैं। ऐसी बेटियों की हिम्मत की तारीफ करते हुए इनकी हौसला अफजाई के लिए समाज को आगे आना चाहिए।
ये दोनों बेटियां सुबह छह बजे से 11 बजे तक गुड़ वाली चाय कुल्हड़ में बेचती हैं। इसके बाद ये दोनों कुंवर सिंह महाविद्यालय में पढ़ने चली जाती हैं।
ये बेटियां उन युवाओं के लिए भी एक नसीहत हैं, जो बेरोजगारी का रोना रोते हैं।
ये बेटियां बांसडीह रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत मनियारी जसाव की रहने वाली हैं। स्वीटी सिंह की बुआ हैं पूजा सिंह। पूजा सिंह ने ही स्वीटी सिंह का पालन पोषण किया। बिना मां-बाप के दोनों बेटियों ने गुड़ के चाय की दुकान खोली है।