यूपी80 न्यूज, लखनऊ
बुनकर समाज के युवाओं को स्टार्टअप में प्रोत्साहित करने के लिए योगी सरकार द्वारा सकारात्मक स्टार्टअप नीति लागू की गई है। जिसके तहत बुनकर नौजवानों को प्रोडक्शन यूनिट डालने अथवा डिजाइनिंग स्टूडियो बनाने या मार्केटिंग कंपनी बनाने के लिए सरकार की तरफ से प्रोजेक्ट कॉस्ट का 75% ग्रांट भी दिया जाएगा। यह जानकारी अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बुधवार को विभाग के अधिकारियों संग बैठक के बाद दी।
राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने राजधानी लख़नऊ में बापू भवन स्थित कार्यालय में बुनकर समाज के आर्थिक उन्नयन हेतु वर्तमान योजनाओं के साथ साथ संभावित नवीन योजनाओं को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों संग विस्तृत चर्चा की।
राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि बुनकर समाज की तरक्की के लिए सरकार पूरी तरीके से संजीदा है और बुनकरों के विकास के लिए सरकार बहुत सारी योजनाएं चल रही हैं:
-संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार योजना
-हथकरघा बुनकरों को विद्युत दर में छूट की प्रतिपूर्ति योजना
-अटल बिहारी वाजपेई पावरलूम बुनकर फ्लैट रेट योजना
-मुख्यमंत्री हैंडलूम एवं पावरलूम उद्योग विकास योजना
-पावरलूम की जियो टैगिंग योजना
-मुख्यमंत्री बुनकर सौर ऊर्जा योजना
-उत्तर प्रदेश वस्त्र उद्योग नीति 2014 के अंतर्गत ब्याज उपादान योजना
-उत्तर प्रदेश हथकरघा पावरलूम रेशम एवं वस्त्र नीति 2017
-उत्तर प्रदेश वस्त्र एवं गार्मेटिंग पॉलिसी 2022
-प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
-प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना
-हथकरघा वस्त्रों के प्रदर्शन हेतु प्रदर्शनियों का आयोजन
-क्लस्टर विकास कार्यक्रम
पढ़ते रहिए यूपी80 न्यूज: बुनकरों से मिलने बाराबंकी पहुंची नीदरलैंड की राजदूत मैरी लुईसा
पढ़ते रहिए- कैसे पहुंचे देवा शरीफ, बस, टैक्सी, ट्रेन अथवा फ्लाइट